शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शोभा डेवलेपर्स (Sobha Developers) के मुनाफे में इजाफा

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में शोभा डेवलेपर्स (Sobha Developers) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 56.6 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले  साल की समान अवधि में यह 50.1 करोड़ रुपये था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 13% की बढ़ोतरी हुई है।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी 31% बढ़ कर 544.5 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 416.2 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 
कंपनी ने नतीजे बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव पर देखने को मिलेगी। हालाँकि बीएसई में आज कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में 0.19% की कमजोरी के साथ यह 307.35 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 06 नवंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख