शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा कॉफी (Tata Coffee) को 30 करोड़ रुपये का घाटा, शेयर लुढ़का

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में टाटा कॉफी (Tata Coffee) मुनाफे से घाटे में आ गयी है।  

इस दौरान कंपनी को 30 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 46 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 2% घट कर 469 करोड़ रुपये रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 478 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयऱ भाव में गिरावट का रुख है। इस खबरर के बाद बीएसई में कंपनी का  शेयर 1020 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। दोपहर 3 बजे यह 8.39% ते नुकसान के साथ 1038 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 नवंबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख