
जुबिलैंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को क्यूटिएपाइन फ्यूमैरेट (Quetiapine Fumarate) दवा की 25 एमजी गोलियों के एएनडीए को बिक्री के लिए हरी झंडी मिल गयी है।
गौरतलब है कि यह एस्ट्राजेनेका सिरोक्वैल की जेनेरिक दवा है, जिसका इस्तेमाल सिजोफ्रेनिया के उपचार में किया जाता है।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.63% की कमजोरी के साथ 126.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 नवंबर 2013)
Add comment