शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नवंबर में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बेचीं केवल 952 नैनो कारें

नवंबर 2013 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) घरेलू बाजार में महज 952 नैनो (Nano) कारें ही बेच सकी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को भेजी गयी विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि घरेलू बाजार में नवंबर 2012 में इसने 3,503 नैनो कारों की बिक्री की थी। इस दौरान नैनो के उत्पादन में भी कमी आयी है। नवंबर 2012 के 3,274 के मुकाबले नवंबर 2013 में कंपनी ने 976 नैनो का उत्पादन किया है। हालाँकि, नवंबर 2013 में कंपनी ने 11 नैनो कारों का निर्यात किया है। गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में यह आँकड़ा शून्य था।

पिछले दिनों रतन टाटा ने कहा था कि सबसे सस्ती कार के तौर पर नैनो का विपणन (मार्केटिंग) करना एक भूल थी। नैनो की यह छवि बदलने के लिए कंपनी इसकी री-लांचिंग करने पर विचार कर रही है। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख