
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जल्द ही बाजार से अपने वाहन रिकॉल (वापस लेने) करने जा रही है।
कंपनी अक्टूबर-नवंबर 2013 के दौरान तैयार की गयी स्कॉर्पियो (Scorpio) एक्स वेरिएंट में गड़बड़ी की वजह से इसके प्रेशर रेगुलेटिंग वॉल्व बदलेगी।
आज शेयर भाव में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.12% की बढ़त के साथ 945.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2013)
Add comment