
एल्स्टॉम इंडिया (Alstom India) को बीएचईएल (BHEL) की ओर से एक ठेका मिला है।
यह ठेका 1070 करोड़ रुपये का है।
कंपनी को तमिलनाडु़ के नेयवेली में स्थित 2x500 मेगावाट नेयवेली न्यू थर्मल पावर प्रोजेक्ट हेतु बीएचईएल से यह ठेका हासिल हुआ है।
ठेका मिलने की खबर शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया गुरुवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में आज कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.67% की तेजी के साथ 363 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2013)
Add comment