

जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर (GMR Infrastructure) ने इंटरनेशनल फाइनेंस कॉर्पोरेशन (आईएफसी) के साथ एक समझौता किया है।
जीएमआर की सब्सीडियरी कंपनी जीएमआर एनर्जी (GMR Energy) ने आईएफसी के साथ एक संयुक्त डेवलपमेंट समझौता किया है। यह समझौता नेपाल में 600 मेगावाट की प्रतिष्ठित मरस्यागंडी -2 हाइड्रोपावर परियोजना के लिए किया गया है।
गौरतलब है कि आईएफसी वर्ल्ड बैंक की एक शाखा है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 6.98% की मजबूती के साथ 23 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2013)
Add comment