शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) : चौथा सिक्योरिटाइजेशन संपन्न

एसकेएस माइक्रोफाइनेंस (SKS Microfinance) ने सिक्योरिटाइजेशन पूरा कर लिया है।  

वर्तमान वित्तीय वर्ष में कंपनी का चौथा माइक्रोफाइनेंस सिक्योरिटाइजेशन 55 करोड़ रुपये का था।

गौरतलब है कि कंपनी के पहले तीन सिक्योरिटाइजेशन 321 करोड़, 80.81 करोड़ और 215 करोड़ रुपये के रहे थे। 
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 3.13% के नुकसान के साथ 189.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख