सिका इंटरप्लांट (Sika Interplant) को नये ठेके मिले हैं।
कारोबारी साल 2013-14 की तीसरी तिमाही में कंपनी को मिले ये ठेके लगभग 24 करोड़ रुपये के हैं। उन्नत इंजनियरिंग उत्पादों और सेवाओं के लिए ये ठेके दिये गये हैं। इसके साथ ही कंपनी की कॉन्ट्रैक्ट बुक लगभग 33 करोड़ रुपये की हो गयी है।
Add comment