
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (Oriental Bank of Commerce) ने अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है।
बैक की 11 जनवरी 2014 को हुई बोर्ड निदेशकों की बैठक में कारोबारी साल 2013-14 के लिए प्रति शेयर 4 रुपये के भाव पर अंतरिम लाभांश को मंजूरी दी गयी। गौरतलब है कि अभी इसे भारतीय सरकार से मंजूरी मिलना बाकी है।
यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का बैंक के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.08% के नुकसान के साथ 202.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जनवर 2014)
Add comment