
जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects) को नये ठेके मिले हैं।
ये ठेके 137 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को 114.14 करोड़ रुपये का ठेका नॉर्थ सेंट्रल रेलवे द्वारा उत्तर प्रदेश में झाँसी-भीमसेन रेलवे मार्ग पर बड़े स्टील गिर्डर पुलों के निर्माण और इससे संबंधित अन्य कार्यों के लिए दिया गया है।
कंपनी को 23 करोड़ रुपये का दूसरा ठेका भी दिया गया है।
कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी का शेयर भाव सपाट रहा। बीएसई में यह बिना किसी बदलाव के 130.55 रुपये पर एकदम सपाट बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 जनवरी 2014)
Add comment