
देना बैंक (Dena Bank) ने कारोबारी साल 2013-14 के लिए अंतरिम लाभांश (Interim Dividend) की घोषणा कर दी है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गयी विज्ञप्ति में इसने बताया है कि बैंक के निदेशक मंडल की 11 जनवरी 2014 को हुई बैठक में शेयर धारकों को शेयर के अंकित मूल्य का 11% यानी 1.10 रुपये प्रति शेयर बतौर अंतरिम लाभांश देने पर सहमति बनी।
बीएसई में आज सुबह 11.09 बजे देना बैंक का शेयर 1.14% की कमजोरी के साथ 60.75 रुपये पर है। आज के कारोबार में इससे पहले यह ऊपर की ओर 62 रुपये और नीचे की ओर 60.70 रुपये तक गया। शुक्रवार को बीएसई पर यह शेयर 61.45 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 13 जनवरी 2014)
Add comment