
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) ने समझौता किया है।
कंपनी ने गैलेना बायोफार्मा (Galena Biopharma) के साथ भारत में न्यूवैक्स (Neuvax) दवा के उत्पादन और बिक्री के लिए यह समझौता किया है। समझौते के तहत दवा का लाइसेंस अधिकार गैलेना बायोफर्मा के पास होगा। गौरतलब है कि न्यूवैक्स ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में सहायक है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 2662.90 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। जो कि इसक 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 2:37 बजे यह 0.08% की बढ़त के साथ 2650 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2014)
Add comment