स्पेशियलिटी रेस्त्रां (Speciality Restaurants) ने कतर (Qatar) में एक समझौता किया है।
कंपनी ने कतर के अल-मोहन्नदी (Al-Mohannadi) समूह के साथ दोहा में मेनलैंड चाइना (Mainland China) ब्रांड के तहत रेस्त्रां संचालन के लिए एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है। इस संयुक्त उपक्रम कंपनी में अल-मोहन्नदी समूह की 51% और स्पेशियलटी रेस्त्रां की 49% की हिस्सेदारी होगी।
Add comment