शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

स्पेशियलिटी रेस्त्रां (Speciality Restaurants) ने किया समझौता, शेयर उछले

स्पेशियलिटी रेस्त्रां (Speciality Restaurants) ने कतर (Qatar) में एक समझौता किया है।  

कंपनी ने कतर के अल-मोहन्नदी (Al-Mohannadi) समूह के साथ दोहा में मेनलैंड चाइना (Mainland China) ब्रांड के तहत रेस्त्रां संचालन के लिए एक संयुक्त उपक्रम (JV) समझौता किया है। इस संयुक्त उपक्रम कंपनी में अल-मोहन्नदी समूह की 51% और स्पेशियलटी रेस्त्रां की 49% की हिस्सेदारी होगी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। बीएसई में दोपहर 3 बजे कंपनी का शेयर 6.60% की मजबूती के साथ 129.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2014) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख