एनटीपीसी ने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन (JIBC) और सुमितोमो मित्शुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन (SMBC) के साथ मिल कर भारत और जापान में कडगई सुपर थर्मल पावर परियोजना के पहले चरण में वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए यह समझौता किया है। यह समझौता लगभग 35 करोड़ डॉलर का है।
Add comment