शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का मुनाफा घटा

कारोबारी साल 2013 की चौथी तिमाही के दौरान अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,278.57 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल की समान तिमाही में इसका मुनाफा 1,293.21 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल 1.13% कमी आयी है।  
दरअसल इस दौरान कंपनी की आय में भी कमी आयी है और यह अक्टूबर-दिसंबर 2012 के 10,143.55 करोड़ रुपये से घट कर 9583.05 करोड़ रुपये रह गयी है। 
कंपनी के निदेशक मंडल की कल हुई बैठक में कारोबारी साल 2013 के लिए शेयरधारकों को 2.20 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया गया। इससे पहले कंपनी ने इसी साल के दौरान 1.40 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश भी दिया था। इस तरह कंपनी ने साल 2013 के लिए प्रति शेयर 3.60 रुपये लाभांश घोषित किया। इससे पहले साल 2012 में भी कंपनी ने इतना ही लाभांश घोषित किया था। 
शेयर बाजार में आज के कारोबार में अंबुजा सीमेंट के शेयर में तेजी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह 10.10 बजे कंपनी का शेयर 2.7% चढ़ कर 160 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख