
अक्टूबर-दिसंबर 2013 में एसजेवीएन (SJVN) का मुनाफा साल-दर-साल 9.8% बढ़ कर 210.93 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले वर्ष की समान तिमाही में इसका मुनाफा 192.06 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान कंपनी की कामकाजी आय में भी वृद्धि हुई है और यह बढ़ कर 387.44 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी की कामकाजी आमदनी 358.12 करोड़ रुपये रही थी। हालाँकि इस दौरान इसकी अन्य आय 53.45 करोड़ रुपये से घट कर 49.52 करोड़ रुपये रह गयी है।
लेकिन तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 49.3% घट गया है। जुलाई-सितंबर 2013 में कंपनी ने 415.63 करोड़ रुपये मुनाफा हासिल किया था।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) में आज सुबह 11.58 बजे एसजेवीएन का शेयर 0.73% चढ़ कर 20.80 रुपये है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2014)
Add comment