ये ठेके 725 करोड़ रुपये के हैं। कंपनी को पहला ठेका बिहार राज्य पुल निर्माण निगम से बिहार में 2.9 किलोमीटर लंबे चार लेनों के पुल के निर्माण के लिए दिया गया है। इस ठेके का मूल्य 433 रुपये हैं। कंपनी को विभिन्न क्षेत्रों में 292 करोड़ रुपये के ठेके भी मिले हैं।
Add comment