
सुवेन लाइफ साइंसेज (Suven Life Sciences) को नये पेटेंट मिले हैं।
न्यूरोडिजेनरेटिव बीमारियों के इलाज के लिए कंपनी ने न्यू केमिकल एनटाइटी (एनसीई) के लिए न्यूजीलैंज से दो पेटेंट हासिल किये हैं। ये पेटेंट वर्ष 2029 से 2030 तक मान्य है।
इन नये पेटेंट के साथ अब कंपनी के पास कुल 19 पेटेंट हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद कंपनी का शेयर 73.50 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 10:25 बजे यह 2.17% की बढ़त के साथ 72.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2014)
Add comment