निसान मोटर्स (Nissan Motors) ने अपने उत्पादों की कीमतों में कटौती का फैसला किया है।
कंपनी ने 18 फरवरी से अपने वाहनों की कीमतों में 6% तक की कटौती की है। कंपनी की माइक्रा एक्टिवा (Micra Activa), माइक्रा (Micra), सनी (Sunny), इवालिया (Evalia), टेरैनो (Terrano) और टिएना (Teana) गाड़ियों की कीमतों में 4% से लेकर 6% तक की कटौती हुई है।
Add comment