
कंपनी को पंजाब में 206 मेगावॉट हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना की स्थापना के लिए यह ठेका मिला है। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन ने बीएचईएल को 321 करोड़ रुपये का ठेका 206 मेगावॉट शाहपुरकंडी एचईपी परियोजना में हाइड्रो जेनरेटिंग सेट और संबंधित इलेक्ट्रो-मेकैनिकल की स्थापना के लिए दिया है।
Add comment