
लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को जनवरी और फरवरी 2014 में कुल 5220 करोड़ रुपये के ठेक मिले हैं।
कंपनी के जल एवं रिन्यूएबल एनर्जी कारोबार को 2019 करोड़ रुपये के ठेके गुजरात सरकार की ओर से दो पंपिंग स्टेशनों के निर्माण के लिए दिया गया हैं।
बिल्डिंग ऐंड फैक्ट्रीज कारोबार को 1461 करोड़ रुपये के ठेके पश्चिम बंगाल मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन की ओर से राज्य में मेडिकल संसाधनों की आपूर्ति के साथ हेल्थकेयर अस्पतालों के निर्माण के लिए दिये गये हैं।
कंपनी के पावर ट्रांसमिशन और वितरण कारोबार को 1001 करोड़ रुपये के ठेके सऊदी अरब के नेशनल ग्रिड से सऊदी अरब में 161 किलोमीटर लंबी 110 किलोवॉट डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन बिछाने के लिए दिया गया है।
वहीं, हेवी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर कारोबार को 739 करोड़ रुपये का ठेका नेशनल हाइवेज अथॉरिटी से नर्मदा नदी पर चार लेनों वाले पुल और गुजरात में छह लेनों वाले पुल के निर्माण के लिए मिला है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:10 बजे यह 1.52% की बढ़त के साथ 1113.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 28 फरवरी 2014)
Add comment