अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को महाराष्ट्र सरकार से सड़क परियोजना के लिए ठेका मिला है।
कंपनी के पब्लिक वर्क्स विभाग के मिनिस्ट्री ऑफ रोड़ ट्रांसपोर्ट ऐंड हाईवेज (मोर्थ) से राज्य में निर्माण हेतु यह ठेका दिया गया है, जिसके तहत कंपनी को राज्य में मालशेज घाट से एने घाट तक दो लाइन तथा एने घाट से अहमदनगर तक दो लाइन बिछाने का जिम्मा सौंपा गया है।
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment