शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

अशोका बिल्डकॉन(Ashoka Buildcon) को मिली परियोजना

अशोका बिल्डकॉन (Ashoka Buildcon) को महाराष्ट्र सरकार से सड़क परियोजना के लिए ठेका मिला है।

कंपनी के पब्लिक वर्क्स विभाग के मिनिस्ट्री ऑफ रोड़ ट्रांसपोर्ट ऐंड हाईवेज (मोर्थ) से राज्य में निर्माण हेतु यह ठेका दिया गया है, जिसके तहत कंपनी को राज्य में मालशेज घाट से एने घाट तक दो लाइन तथा एने घाट से अहमदनगर तक दो लाइन बिछाने का जिम्मा सौंपा गया है। 

आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.79% के नुकसान के साथ 65.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 मार्च 2014) 

 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख