
एलस्टॉम टीऐंडडी इंडिया (Alstom T&D India) को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन (Power Grid Corporation) से नया ठेका हासिल हुआ है।
यह ठेका 161 करोड़ रुपये का है। इसे तहत उत्तर भारत के 5 राज्यों में स्थित 14 स्थानों पर एयर-इस्युलेटेड सबस्टेशनों की स्थापना तथा भिवानी में 765 केवी के रिएक्टर्स को स्थापित करने का कार्य कंपनी को करना है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 3.21% की बढ़त के साथ 220 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2014)
Add comment