शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने दिया स्पष्टीकरण

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के आरापों का जवाब दिया है।

आरआईएल ने गुजरात में एक मंत्री के साथ कंपनी के रिश्तों का हवाला देते हुए फायदा उठाने के आरोपों को सिरे से खारिज किया। कंपनी ने आप पार्टी के इन आरोपों को एकदम बेबुनियाद, निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया। 

आरआईएल ने स्पष्ट किया कि कंपनी गुजरात में खनन के काम में संलग्न नहीं है। इसलिए इस क्षेत्र में कंपनी को फायदा पहुँचाने के आरोप निराधार हैं, जबकि गैस और पेट्रोलियम ऐसे क्षेत्र हैं। जो पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन हैं, जिन पर राज्य सरकार कोई फैसला नहीं ले सकती है।

कंपनी ने बताया कि गुजरात में लगी पेट्रोलियम रिफाइनरी डी-रेगुलेटिड है यानी वहाँ कोई भी व्यापार कर सकता है। इस स्थिति में गुजरात के मंत्री द्वारा लाभ पहुँचाने के आरोप भी निरर्थक हैं, जबकि कंपनी जिस क्षेत्र से गैस निकाल रही है वो आंध्र प्रदेश के तट पर स्थित है। जो कि गुजरात से कम से कम 1,500 किलोमीटर दूर है। इस स्थिति में गुजरात में कंपनी किसी भी हालात में फायदा नहीं उठा रही है। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:25 बजे यह 1.58% के नुकसान के साथ 890.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मार्च 2014) 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख