शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) को 102 करोड़ रुपये के ठेके

पेन्नार इंडस्ट्रीज (Pennar Industries) ने नये ठेके हासिल किये हैं।

पेन्नार को अपनी सब्सीडियरी कंपनियों पेन्नार इंजीनियर्ड बिल्डिंग सिस्टम्स (Pennar Engineered Building Systems) और पेन्नार एनवायरो (Pennar Enviro) के साथ कुल 102 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। कंपनी को ये ठेके एलऐंडटी (L&T), एचसीसी (HCC), फायरस्टोन टीवीएस (Firestone TVS), यामाहा इलेक्ट्रॉनिक्स (Yamaha Electronics, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), ऑरियन प्रोजेक्ट्स (Orion Projects), कोहिनूर (Kohinoor) और एनएसएल (NSL) आदि कंपनियों से विभिन्न कार्यों के लिए मिले हैं। 

कंपनी की यह खबर गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर शुक्रवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.50% की कमजोरी के साथ 19.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2014) 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"