शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बिक्री 34% घटी

ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अप्रैल 2014 में 33,892 वाहन बेचे हैं।

यह अप्रैल 2013 में कंपनी द्वारा बेचे गये 51,160 वाहनों के मुकाबले 34% कम है।

इस दौरान टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 36% घट कर 30,670 रही है, जबकि पिछले साल अप्रैल में इसने घरेलू बाजार में 47,595 वाहन बेचे थे

इस दौरान कंपनी का निर्यात 10% घट कर 3,222 वाहनों का निर्यात किया है, जबकि अप्रैल 2013 में कंपनी ने 3,565 वाहनों का निर्यात किया था। 

टाटा मोटर्स ने बीते माह 7,441 यात्री वाहन (Passenger Vehicles) बेचे हैं, जो कि अप्रैल 2013 में 11,570 रहे थे।

अप्रैल 2014 में कंपनी ने 23,229 व्यावसायिक वाहन बेचे हैं। बीते वर्ष इसी महीने में कंपनी ने 36,025 वाहनों की बिक्री की थी। इस तरह इसमें 36% की गिरावट दर्ज की गयी है। 

कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.06% की बढ़त के साथ 414.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 मई 2014)  

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख