
मोजर बेयर (Moser Bear) का जापान में सोलर मोड्यूल्स कारोबार रिकॉर्डतोड़ स्तर पर रहा है।
मोजर बेयर की सब्सीडियरी कंपनी मोजर बेयर इंडिया ने जापान के साथ मिल कर सोलर पीवी मो़ड्यूल्स कारोबार में कीर्तिमान स्थापित किया है। पिछले कारोबारी साल में जापान में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिक्री की है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.05% की बढ़त के साथ 3.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 मई 2014)
Add comment