
लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) को नये ठेके मिले हैं।
कंपनी को अप्रैल और मई 2014 में अब तक 1,137 करोड़ रुपये के ठेके मिल चुके हैं।
कंपनी के पावर ट्रांसमिसन और वितरण कारोबार को 754 करोड़ रुपये का ठेका एलऐंडटी सऊदी अरब से 115/13.8 किलोवाट के दो सब्स्टेशनों के निर्माण के लिए दिये गये हैं।
वहीं, कंपनी को 315 करोड़ रुपये का ठेका राजस्थान में निर्माण कार्यों के लिए भी मिला है। इसके अलावा कंपनी को कई अतिरिक्त ठेके भी मिले हैं।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 1440.05 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 3:17 बजे यह 1.47% की बढ़त के साथ 1408 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 13 मई 2014)
Add comment