शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जे कुमार इन्फ्रा (J Kumar Infra) को 467.51 करोड़ रुपये के ठेके

जे कुमार इन्फ्राप्रोजेक्ट्स (J Kumar Infraprojects) को विभिन्न कंपनियों से ठेके मिले हैं।

ये ठेके कुल 467.51 करोड़ रुपये के ठेके प्राप्त हुए हैं। इन परियोजनाओं के तहत कंपनी को 204.94 करोड़ रुपये का ठेका पश्चिमी इलाकों में विभिन्न सड़क निर्माण के लिए किया गया है। वहीं, 109.26 करोड़ रुपये का ठेका फ्लाईओवर आदि की डिजाइनिंग व निर्माण के लिए मिला है। इन सबके अलावा भी कंपनी को 22 करोड़ रुपये के विभिन्न ठेके मिले हैं। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 283.70 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। दोपहर 1 बजे यह 13.76% की मजबूती के साथ 272.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 मई 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख