शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) का उत्पादन 6% बढ़ा

मई 2014 में जेएसडब्लू स्टील (JSW Steel) का कच्चा इस्पात उत्पादन बढ़ा है। 

इस दौरान कंपनी का उत्पादन 6% बढ़ कर 10.68 लाख टन रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 10.13 लाख टन रहा था।

इस दौरान कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादन 2% बढ़ कर 8.25 लाख टन रहा है, जो मई 2013 में 8.06 लाख टन दर्ज किया गया। कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादन 7% बढ़ कर 1.81 लाख टन दर्ज किया गया, जबकि पिछली बार यह 1.68 लाख टन रहा था।

कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.63% की कमजोरी के साथ 1,285.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जून 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख