शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons) को मिला ठेका

टीटागढ़ वैगंस (Titagarh Wagons) ने मेट्रो कोच कारोबार में कदम रखा है।

कंपनी को कोलकाता मेट्रो रेलवे (Kolkata Metro Railway) से 56 कोचों के पुनर्सुधार का ठेका मिला है, जिसके तहत कंपनी इन मेट्रो कोचों की मरमम्त और देख-रेख का काम करेगी। हालाँकि अभी इस ठेके की कुल राशि की जानकारी नहीं मिली है।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 10:30 बजे यह 0.91% की बढ़त के साथ 283.75 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जून 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख