
डीसीएम श्रीराम (DCM Shriram) ने राजस्थान स्थित उत्पादन इकाई बेच दी है।
डीसीएम ने राजस्थान के टोंक स्थित अपनी कपड़ उत्पादन इकाई स्वतंत्र भारत मिल को बेच दिया है। यह सौदा 1,712.80 लाख रुपये में हुआ है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में कमजोरी का रुख है। बीएसई में सुबह 11:17 बजे यह 0.10% की कमजोरी के सात 157 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 जून 2014)
Add comment