
जून 2014 में वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की कुल बिक्री बढ़ी है।
इस दौरान कंपनी की बिक्री 7% बढ़ कर 7,452 हो गयी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6,970 दर्ज की गयी थी।
जून 2014 में कंपनी के भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 17% बढ़ कर 5,542 रही है। जो कि जून 2013 में 4,717 रही थी।
वहीं, इस दौरान कंपनी के हल्के व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 15% घट कर 1,910 रही है, जबकि बीते वर्ष की इसी अवधि में यह 2,253 दर्ज की गयी थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:53 बजे यह 0.54% की बढ़त के साथ 36.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2014)
Add comment