
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का जून 2014 में कुल उत्पादन 79,948 रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का उत्पादन 61,668 रहा था। इस तरह कंपनी के उत्पादन में 30% की वृद्धि हुई है।
जून 2014 में कंपनी की आल्टो, ए स्टार और वेगन आर जैसी मिनी कार श्रेणी की गाड़ियों का उत्पादन 14% बढ़ कर 32,235 रह गया है, जो कि पिछले साल 28,227 रहा था।
कंपनी की सी श्रेणी की गाड़ियों के उत्पादन में भी गिरावट दर्ज हई है, जिसमें ओम्नी और ईको शामिल हैं। इस श्रेणी का मासिक उत्पादन 58% बढ़ कर 8,150 हो गया है, जो कि बीते वर्ष की इसी अवधि में 5,173 रहा था।
इस दौरान जिप्सी और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी वाहनों का उत्पादन 46% बढ़ कर 5,291 रहा है, जबकि जून 2013 में यह 3,617 रहा था।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह सुबह 10:28 बजे 0.12% की बढ़त के साथ 2633 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2014)
Add comment