
कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का मुनाफा बढ़ कर 485 करोड़ रुपये रहा है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 452 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 7% की बढ़ोतरी हुई है।
अप्रैल-जून 2014 तिमाही में बैंक की कुल आय 17% बढ़ कर 5,523 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 4,726 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 1 बजे यह 0.21% की बढ़त के साथ 143.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 31 जुलाई 2014)
Add comment