
अप्रैल-जून 2014 तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 3% बढ़ा है।
इस दौरान बैंक का मुनाफा बढ़ कर 4,448 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 4,299 करोड़ रुपये रहा था।
इस दौरान बैंक की कुल आय 15% बढ़ कर 60,621 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 52,502 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:12 बजे यह 1.16% के नुकसान के साथ 2408.95 रुपये पर है। (शेय मंथन, 08 अगस्त 2014)
Add comment