शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

नैटको फार्मा (Natco Pharma) की दवा को मिली मंजूरी

नैटको फार्मा (Natco Pharma) की दवा को मंजूरी मिल गयी है।

नैटको फार्मा की अमेरिका स्थित मार्केटिंग भागीदार कंपनी माइलन इंक द्वारा अपनी जेनरिक दवा कोपाक्जोन के लिए दायर एएनडीए को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन से मंजूरी मिल गयी है। गौरतलब है कि यह दवा स्कलेरोसिस के इलाज में किया जाता है। 

कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.60% की बढ़त के साथ 1202.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2014) 

 

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख