शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शासुन फार्मा (Shasun Pharma) - स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) के विलय को मिली मंजूरी

शासुन फार्मास्युटिकल्स (Shasun Pharmaceuticals) के विलय प्रस्ताव को मंजूरी मिल गयी है।

29 सितंबर को हुई निदेशक मंडल की बैठक में स्ट्राइड्स आर्कोलैब (Strides Arcolab) के साथ शासुन फार्मा के विलय को मंजूर कर लिया गया है। विलय के तहत शासुन फार्मा के प्रत्येक शेयरधारक को 16 शेयरों के बदले स्ट्राइड्स आर्कोलैब के 5 शेयर मिलेंगे। 

शेयर बाजार में शासुन फार्मा के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में सुबह 10:15 बजे यह 0.79% की कमजोरी के साथ 194.20 रुपये पर है। 

स्ट्राइड्स आर्कोलैब के शेयर में मजबूती का रुख है। यह 4.02% की बढ़त के साथ 730.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख