शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बिक्री मामूली बढ़ी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने सितंबर 2014 में कुल 109,742 गाड़ियाँ बेची हैं। 

कंपनी ने सितंबर 2013 में 104,964 गाड़ियाँ बेची थी। इस तरह कंपनी की कुल बिक्री में 5% की वृद्धि हुई है।

कंपनी ने घरेलू बाजार में बीते महीने 99,290 गाड़ियाँ बेची, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 90,399 रही थी।

सितंबर 2014 में कंपनी ने 10452 गाड़ियों का निर्यात किया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 14565 गाड़ियों का निर्यात किया। इस तरह कंपनी का निर्यात साल-दर-साल 28% घटा है।

कंपनी के यात्री वाहनों की बिक्री 3% बढ़ कर 81,447 हो गयी है, जो कि बीते साल की इसी अवधि में 78,975 दर्ज हुई थी।

वहीं, सी श्रेणी की गाड़ियों की बिक्री में 35% का उछाल आया है। इसमें ओम्नी और ईको सरीखी गाड़ियाँ शामिल हैं। इस श्रेणी की मासिक बिक्री चढ़ कर 11,863 हो गयी है। जो कि सितंबर 2013 में 8,767 दर्ज की गयी थी।

हालाँकि, कंपनी की मिड साइज श्रेणी की बिक्री 263% चढ़ कर 1,375 हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 378 रही थी। 

इस दौरान जिप्सी और अर्टिगा जैसी यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 125% बढ़ कर 5,980 रही है, जो बीते वर्ष की इसी अवधि में 2,657 रही थी। 

शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 2.46% के नुकसान के साथ 2989 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख