
जुलाई-सितंबर 2014 तिमाही में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का मुनाफा 18% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 197 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 167 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 28% बढ़ कर 1,232 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 962 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:47 बजे यह 2.44% की बढ़त के साथ 2748.45 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 14 अक्टूबर 2014)
Comments