
सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को चार ठेके मिले हैं।
सुजलॉन की सब्सीडियरी कंपनी सेनविएन (Senvion) को यूके में 60 मेगावॉट के चार ठेके प्राप्त हुए हैं।
कंपनी को पहला ठेका स्कॉटलैंड बॉर्डर पर स्थित पेनमैनशेल विंड फार्म के लिए आरईएस (RES) के साथ मिला है। यह परियोजना 28.7 मेगावाट की है। इसके साथ ही कंपनी को इन्फ्रारेड कैपिटल पार्टनर्स (InfraRed Capital Partners) से रेपस मॉस विंडफार्म के लिए जॉन लैंग से न्यू अल्बियन और ब्रॉडव्यू एनर्जी से वाटफोर्ड लॉज विंडफार्म के लिए कुल 34.8 मेगावाट की परियोजनाएँ मिली हैं।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में यह 7.83% की मजबूती के साथ 13.77 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2014)
Add comment