
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के तिमाही नतीजों पर जारी अपनी रिपोर्ट में एंजेल ब्रोकिंग ने टीसीएस के शेयर के लिए 'जमा करें' (Accumulate) की रेटिंग जारी रखी है।
इसने टीसीएस के लिए 12 महीनों का लक्ष्य भाव 2,833 रुपये रखा है, जो 16 जनवरी 2015 के बंद भाव 2,532 रुपये की तुलना में 11.9% की बढ़त की संभावना दिखाता है। कारोबारी साल 2014-15 की तीसरी तिमाही में टीसीएस के कारोबारी नतीजों को एंजेल ब्रोकिंग ने मोटे तौर पर अपने अनुमानों के मुताबिक बताया है।
इस तिमाही के दौरान कंपनी की डॉलर आय 0.1% की तिमाही-दर-तिमाही बढ़त के साथ 393.1 करोड़ डॉलर की रही, जबकि एंजेल का अनुमान 393.5 करोड़ डॉलर का था। रुपये में कंपनी की तिमाही आमदनी पिछली तिमाही से 2.9% और सालाना आधार पर 15.1% बढ़ कर 24,501 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं इसका तिमाही मुनाफा पिछली तिमाही से 2.9% और सालाना आधार पर 5.1% बढ़ कर 5,444 करोड़ रुपये रहा।
तीसरी तिमाही में टीसीएस का एबिट मार्जिन 27.0% रहा, जिसे एंजेल ने अपने अनुमानों के अनुरूप बताया है। पूरे कारोबारी साल 2014-15 के लिए प्रबंधन ने भरोसा जताया है कि कंपनी उद्योग की औसत वृद्धि दर से बेहतर प्रदर्शन करेगी। आईटी कंपनियों के संगठन नैसकॉम ने 2014-15 में 13-15% वृद्धि का अनुमान सामने रखा है। टीसीएस प्रबंधन ने अपना सालाना एबिट मार्जिन 26-28% के आसपास रहने का भरोसा जताया है।
एंजेल ब्रोकिंग ने 2014-16 के कारोबारी वर्षों के दौरान टीसीएस की आमदनी में सालाना औसतन डॉलर के आधार पर 15.3% और रुपये के आधार पर 15.1% वृद्धि होने का आकलन किया है। वहीं कंपनी के मुनाफे में सालाना औसतन 12.6% की वृद्धि होने का अनुमान है। मौजूदा बाजार भाव पर टीसीएस का शेयर 2014-15 की अनुमानित ईपीएस 110.2 रुपये के आधार पर 23.1 पीई पर है, जबकि 2015-16 की अनुमानित ईपीएस 123.9 रुपये के आधार पर 20.5 पीई पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2015)
Add comment