शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारत फोर्ज (Bharat Forge) को 195 करोड़ रुपये का मुनाफा, 35% बढ़त

भारत फोर्ज (Bharat Forge) को जून 2015 में खत्म तिमाही में 195.32 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन मुनाफा हुआ है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी के 144.97 करोड़ रुपये के मुनाफा से 34.7% ज्यादा है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 1157.37 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की 1012.32 करोड़ रुपये की आय से ज्यादा है। कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट जून 2015 तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 19% बढ़ कर 346 करोड़ रुपये रहा।
इन वित्तीय नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। सुबह करीब 10.48 बजे बीएसई में कंपनी का शेयर 42.10 रुपये या 3.67% की उछाल के साथ 1188.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 3 अगस्त 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख