शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

छोटे ऋण बैंक शुरू करने का लाइसेंस प्राप्त ना होने के कारण एसकेएस माइक्रो के शेयरों में गिरावट

एसकेएस माइक्रो के शेयर में शुक्रवार के कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।

आज के एकदिनी कारोबार में कंपनी के शेयर में 15% से ज्यादा की गिरावट दर्ज हुई है। रिजर्व बैंक द्वारा कल ही छोटे ऋण-बैंक शुरू करने की लिए 10 इकाइयों की सूचि जारी की गयी थी। जिसमें एसकेएस माइक्रो जगह नहीं बना पायी। रिजर्व बैंक ने छोटे किसानों और छोटे उद्योगों की वित्तयी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लघु ऋण बैंक स्थापित करने के लिए 10 नयी इकाइयों को मंजूरी  दी है। लघु-ऋण बैंक शुरू करने का लाइसेंस ना प्राप्त कर पाने का असर आज कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है।

बीएसई में आज इसका शेयर 405.30 के भाव पर खुला और दोपहर 1 बजे 67.60 पैसे या 15% गिर कर 382.70 पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2015) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख