

कंपनी ने अपने एक बयान में जानकारी दी है कि उसके ज्यादातर प्रीपेड ग्राहक पहले से ही प्रति सेकेंड वाले बिलिंग प्लान में थे। इसके साथ ही कंपनी के सभी प्रीपेड ग्राहकों का सामान्य प्लान प्रति सेकेंड की पल्स दर पर आधारित हो जायेगा। हालाँकि ग्राहकों को यह विकल्प मिलेगा कि वे छूट वाले अतिरिक्त पैक प्रति सेकेंड या प्रति मिनट के लाभों के आधार पर चुन सकें।
भारती एयरटेल का शेयर आज के कारोबार में बाजार की चाल के मुताबिक ही कमजोर दिख रहा है। बीएसई में यह दोपहर करीब 12.30 बजे 3.35 रुपये या 0.94% के नुकसान के साथ 352.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2015)
Add comment