शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीसीएस (TCS) के नतीजे क्या असर डालेंगे बुधवार को बाजार में

tcs logo newदेश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने अपने तिमाही कारोबारी नतीजे आज मंगलवार की शाम बाजार बंद होने के बाद पेश किये।

इन नतीजों को मोटे तौर पर बाजार विश्लेषकों के अनुमानों के मुताबिक ही माना जा रहा है, हालाँकि कुछ विश्लेषक कंपनी की आमदनी में वृद्धि को अनुमानों से थोड़ा फीका मान रहे हैं।
- तिमाही आमदनी 27,165 करोड़ रुपये रही
- आमदनी में तिमाही-दर-तिमाही 5.8% वृद्धि
- तिमाही आमदनी में साल-दर-साल 14.1% वृद्धि
- तिमाही मुनाफा ठीक पिछली तिमाही से 6.1% बढ़ कर 6,055 करोड़ रुपये
- तिमाही मुनाफे में साल-दर-साल 14.5% की बढ़त
- कामकाज की मात्रा में 4.9% की वृद्धि दर्ज
- तिमाही ऑपरेटिंग मार्जिन 27.1% रहा
- प्रति शेयर आय (ईपीएस) बीती तिमाही में 30.82 रुपये
- कुल 25,186 नये कर्मचारियों की भर्ती
- कर्मचारी संख्या बढ़ कर 335,620 पर पहुँची
- क्षमता इस्तेमाल का स्तर (प्रशिक्षुओं को छोड़ कर) 86% रहा
मंगलवार को टीसीएस का शेयर बीएसई में 2612.45 रुपये से 2568.05 रुपये के बीच झूलने के बाद अंत में 5 रुपये या 0.19% की हल्की बढ़त के साथ 2597.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 13 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख