शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) के मुनाफे में 13% गिरावट

idea cellularआदित्य बिड़ला समूह की मोबाइल फोन सेवा कंपनी आइडिया सेलुलर (Idea Cellular) ने 2015-16 की दूसरी तिमाही में अपने मुनाफे में ठीक पिछली तिमाही से 13% गिरावट दर्ज की है।

- तिमाही आमदनी 7686.48 करोड़ रुपये से बढ़ कर 8722.72 करोड़ रुपये
- तिमाही आमदनी में साल-दर-साल 13.5% वृद्धि
- तिमाही मुनाफा 809.26 करोड़ रुपये, ठीक पिछली तिमाही से 13.06% कम
- 2015-16 की पहली तिमाही का मुनाफा 930.8 करोड़ रुपये
- तिमाही मुनाफे में सालाना आधार पर 7.06% वृद्धि
- एबिटा मार्जिन 2015-16 की पहली तिमाही के 36.7% से घट कर दूसरी तिमाही में 35.2%
- बातचीत के मिनट पहली तिमाही से 3.2% घट कर 189.5 अरब मिनट रह गये

कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद अपने कारोबारी नतीजे पेश किये हैं। बुधवार के कारोबार में बीएसई में 153.50 रुपये का ऊँचा स्तर और 150.15 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद यह अंत में 0.25 रुपये या 0.17% की मामूली बढ़त के साथ 151.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख