शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एक्साइड (Exide) की आय में गिरावट, मुनाफा बढ़ा

exide industriesदेश की सबसे बड़ी बैटरी निर्माता कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) ने 30 सितंबर 2015 को खत्म हुई दूसरी तिमाही में 156.06 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन मुनाफा कमाया है, जो पिछले साल इसी अवधि में 125.76 करोड़ रुपये था।

इस तरह कंपनी के तिमाही मुनाफे में साल-दर-साल 24.09% की वृद्धि हुई है। कंपनी को 2015-16 की दूसरी तिमाही में 1747.4 करोड़ रुपये की कुल आमदनी हुई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह आमदनी 1769.61 करोड़ रुपये थी। इस तरह कुल तिमाही आमदनी में साल-दर-साल 1.26% की गिरावट आयी है। एक्साइड के निदेशक मंडल ने निवेशकों को 160%, यानी प्रति शेयर 1.60 रुपये का अंतरिम लाभांश (Dividend) देने का फैसला किया है।
इन तिमाही नतीजों के पेश होने के बाद एक्साइड के शेयर भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। नतीजों से ठीक पहले यह दिन के उच्चतम स्तरों पर था, मगर नतीजे पेश होने के तुरंत बाद यह एकदम से फिसल गया। बीएसई में यह दिन के ऊपरी स्तर 165.10 रुपये से गिर कर 159.10 तक लुढ़कने के बाद अंत में केवल 35 पैसे या 0.22% की हल्की गिरावट के साथ 160.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2015)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख