शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एशियन पेंट्स (Asian Paints) का मुनाफा 26% बढ़ा

asian paintsअक्टूबर-दिसंबर 2015 की तिमाही में एशियन पेंट्स (Asian Paints) का मुनाफा 26% बढ़ कर 463.28 करोड़ रुपये पर पहुँच गया है।

पिछले साल इसी दौरान कंपनी का मुनाफा 368.18 करोड़ रुपये रहा था। बीती तिमाही में कंपनी की आमदनी में 14% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। 2015-16 की तीसरी तिमाही में इसकी आमदनी 4,160 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इसी अवधि में एशियन पेंट्स की आमदनी 3,653 करोड़ रुपये रही थी। 

कच्चे माल की लागत घटने, खास कर कच्चे तेल में गिरावट से एशियन पेंट्स के मुनाफे में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। कुल बिक्री में 14% बढ़त के मुकाबले खर्च 9% बढ़ा है, जबकि कच्चे माल की लागत सिर्फ 3.7% बढ़ी है।
पेंट श्रेणी से कंपनी की आय 14.6% बढ़ कर 4,127 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी है। होम इंप्रूवमेंट श्रेणी की आय में भी 14.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है और यह 62 करोड़ रुपये पर पहुँच गयी। तीसरी तिमाही में एशियन पेंट्स की एबिटा (EBITA) आय 37.15% बढ़ कर 801 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की एबिटा आय 584 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी ने अपने नतीजों की घोषणा सोमवार को बाजार बंद होने के बाद हुई थी। आज मंगलवार की सुबह एशियन पेंट्स के शेयर ने सकारात्मक शुरुआत की। यह सोमवार के बंद स्तर 850.60 रुपये की तुलना में आज 870.90 रुपये पर खुला है, लेकिन चंद मिनटों के भीतर यह लाल निशान में फिसल गया है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख